अलीगढ़, जुलाई 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश सरकार की सख्ती के बाद भी परिषदीय स्कूल जर्जर भवनों में संचालित किए जा रहे हैं। धनीपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर में गुरुवार को छत का हिस्सा टूट कर दो छात्रों पर गिर पड़ा। जिससे एक छात्र के पैर में फैक्चर और दूसरा घायल हुआ। प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को सभी बच्चे कक्षाओं में थे। इसी दौरान कक्षा पांच के कक्ष में लिंटर का प्लास्टर उखड़कर गिर गई। गनीमत रही कि कक्षा में 15 बच्चे थे, जिनमें से हिमांशु और प्रशांत ही आगे बैठे हुए थे। प्लास्टर गिरने से हिमांशु के पैर में फ्रैक्चर आ गया, वहीं प्रशांत को भी चोट लगी। प्लास्टर इतनी तेजी से गिरा कि लोहे बेंच और टेबल भी टूट गए। प्रधानाचार्य ऋषिपाल ने परिवार वालों को सूचना दी। सभी ने जर्जर कक्ष में बच्चों को बैठाकर उनकी जान से खिलवाड़ का आर...