मेरठ, सितम्बर 16 -- भाजपा नेता अंकित चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को सामाजिक जन सेवा कल्याण समिति के सदस्य व गांव रिठानी के नागरिकों ने प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में चारदीवारी टूटी होने की शिकायत की और विद्यालय में असामाजिक तत्वों द्वारा मादक पदार्थों का सेवन कर अवशेष विद्यालय में छोड़कर जाने के संबंध में डीएम को पत्र देकर अवगत कराया। भाजपा नेता अंकित चौधरी द्वारा अवगत कराया गया कि प्राथमिक विद्यालय द्वितीय रिठानी में हो रही असुविधाओं के सम्बन्ध में वर्ष 2023 से बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया जा रहा है, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा। बेसिक शिक्षा विभाग ने सितंबर 2025 तक भी कोई कार्यवाही नहीं की। अंकित चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा शिकायती पत्र का संज्ञान लेकर एसडीएम सदर को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। इस दौरान भाजपा ...