जमुई, अगस्त 25 -- बरहट, निज संवाददाता सरकार द्वारा स्कूली बच्चों की खेल प्रतिभा निखारने के लिए सरकारी विद्यालयों में मनरेगा योजना से खेल मैदान विकसित किए जा रहे हैं। इसी योजना के तहत प्रखंड के नुमर पंचायत स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय नुमर में 9.90 लाख रुपये की लागत से बास्केटबॉल, बैडमिंटन और वॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण कराया गया जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चों को आधुनिक खेल सुविधाएँ देना तथा उनकी प्रतिभा को निखारना है। किंतु विभाग द्वारा बनाए गए चहारदीवारी कार्य अधूरा रहने एवं मुख्य गेट नहीं बनाए जाने के कारण बरसात के दिनों में यह खेल मैदान मवेशियों एवं आवारा पशुओं का ठिकाना बन गया है । बरसात के दिनों में बास्केटबॉल कोर्ट पर मवेशियों के रहने से ढलाई कमजोर पड़ने का खतरा है। चूंकि मैदान अभी विद्यालय प्रशासन को औपचारिक रूप से न...