पीलीभीत, जुलाई 12 -- पूरनपुर। स्कूल का ताला तोडकर चोरों ने वहां से हजारों रुपये का माल गायब कर दिया। सुबह स्कूल आने पर शिक्षकों को इसकी जानकारी हुई तो सभी दंग रहे गए। मामले की कोतवाली में तहरीर दी गई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव जेठापुर स्थित कंपोजिट विद्यालय की शिक्षिका रीता ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि शुक्रवार की सुबह जब वह स्कूल पहुंची तो रसोईघर की खिडकी खुली हुई थी। अंदर जाकर देखा तो टायल भी टूटी थी। स्कूल का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा हुआ था। स्कूल से खेलकूद का सामान, टीएलएम का सामान, चटाई आदि गायब था। उन्होंने मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...