नई दिल्ली, जून 9 -- - लोक शिकायत आयोग में सोमवार को दर्ज कराई अपील नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। मॉडल टाउन के एक निजी स्कूल के वित्तीय ऑडिट रिपोर्ट से जुड़े दस्तावेज व इसकी सूचना को प्राप्त करने के लिए अभिभावक संघ ने लोक शिकायत आयोग में सोमवार को अपील दर्ज की। अभिभावक संघ के प्रतिनिधियों के मुताबिक, वर्ष 2022 में शिक्षा निदेशालय ने मॉडल टाउन के निजी स्कूल का वित्तीय ऑडिट किया था। स्कूल ने फीस बढ़ाने के लिए निदेशालय से अनुमति मांगी थी। इसके लिए निदेशालय ने स्कूल का वित्तीय ऑडिट किया, जिसमें निदेशालय को कई विसंगतियों का पता चला। इसके बाद निदेशालय ने स्कूल को फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं दी थी। स्कूल ने बिना निदेशालय की अनुमति के फीस बढ़ाई। जिसके बाद इस वर्ष फरवरी में निदेशालय ने स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी किया। प्रतिनिधियों ने बताया कि अभिभा...