कौशाम्बी, दिसम्बर 30 -- प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से विकास खंड सिराथू के ब्लॉक सभागार में मंगलवार को बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को प्री-स्कूल किट का वितरण किया गया। प्री-किट वितरित करने का उद्देश्य बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा करना और उन्हें खेल-खेल में सीखने के लिए प्रेरित करना है। प्री-किट वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि बचपन में दी गई शिक्षा आगे के जीवन की दिशा तय करती है। स्कूल किट मिलने से बच्चों में सीखने का उत्साह बढ़ेगा और वह नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़ेंगे। बाल विकास परियोजना अधिकारी मनोज वर्मा ने बताया कि सरकार की मंशा है कि हर बच्चा गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा पाए। इसी क्रम में स्कूल किट ...