हजारीबाग, जुलाई 31 -- इचाक प्रतिनिधि। प्रखंड के खुटरा मिडिल स्कूल के किचन रूम में लगा ताला को काटकर चोरों ने गैस सिलेंडर की चोरी कर ली। चोरों ने घटना को अंजाम मंगलवार बुधवार रात को दिया। प्रभारी प्रधानाध्यापक तलेश्वर प्रजापति ने घटना के बाबत इचाक थाना में आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि मंगलवार को किचन रूम में ताला लगाकर घर चले गए। बुधवार सुबह स्कूल पहुंचने पर रसोईया ताला खोलने पहुंचे, तो देखा ताला टूटा है। आवेदन में बताया गया है कि चोर एक सिलेंडर डब्बू छोलेनी झांझरा समेत अन्य किचन के छोटे सामान चुरा कर साथ ले गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस इचाक दरिया पथ पर पेट्रोलिंग नहीं करती जिसके चलते चोर उचक्के बेखौफ घटनाओं का अंजाम देते रहते हैं । इससे चार दिन पहले रतनपुर के शिक्षिका किरण मेहता के बंद घर में लगा ताला काट कर चोरों ने लाखों के ...