गंगापार, सितम्बर 15 -- सैदाबाद, संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय हाकिमपट्टी में बच्चों की पढ़ाई की को लेकर सारी सुविधाएं लगभग मौजूद हैं। स्कूल का कायाकल्प भी किया जा चुका है। स्कूल की साफ सफाई बेहतरीन है। प्रधानाचार्य, ग्राम प्रधान व स्कूल स्टाफ की मेहनत का परिणाम है कि विद्यालय को विशिष्ट घोषित किया गया है। प्राथमिक विद्यालय में कुल 164 बच्चे पढ़ते हैं। सोमवार को स्कूल में 140 बच्चे उपस्थित थे। सभी बच्चों ने ड्रेस पहन रखी थी। भोजन के मीनू में सब्जी, रोटी के साथ फल था। बच्चों ने बताया कि स्कूल में भोजन सही व मीनू के अनुसार दिया जाता है। स्कूल की पढ़ाई से अभिभावक भी संतुष्ट हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश मिश्र ने बताया कि स्कूल में डेस्क बेंच की कमी है। स्कूल में कुछ छात्र पेंटिंग व पोस्टर प्रतियोगिता की तैयारी भी करते दिखे। जान प्रकाश प...