गिरडीह, फरवरी 26 -- तिसरी। तिसरी थाना क्षेत्र के खिजुरी में स्कूल की आड़ में अवैध तरीके से शराब बनाने, शराब व स्प्रिट की तस्करी करने तथा अवैध माइका का भंडारण करने के आरोप में पिछले दिनों किए गए गोल्डन फ्यूचर पब्लिक स्कूल के सील को मंगलवार को खोल दिया गया है। खोरीमहुआ एसडीएम के आदेश पर बीडीओ मनीष कुमार और सीओ अखिलेश प्रसाद की उपस्थिति में स्कूल का सील खोला गया है। इस दौरान प्रभारी वनपाल अभिमित राज सहित पुलिस अधिकारी और पुलिस जवान भी उपस्थित थे। बता दें कि खिजुरी स्थित निजी स्कूल में अवैध तरीके से शराब बनाने से लेकर बड़े पैमाने पर शराब और स्प्रिट की तस्करी की जा रही थी। वहीं स्कूल में भारी मात्रा में बेशकीमती अवैध माइका का भंडारण किया गया था। यह गोरखधंधा काफी दिनों से चल रहा था। किन्तु किसी को भनक तक नहीं लगी थी। कुछ दिनों पहले किसी की शिका...