सिमडेगा, फरवरी 23 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। आनंद मार्ग स्कूल का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डीएसई दीपक राम, डीएसओ प्रवीण कुमार युवा समाजसेवी भरत प्रसाद ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया। मौके पर स्कूल के बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण स्कूल के प्राधानाचार्य लीलामयानंद अवधूत ने दिया। अपने संबोधन में डीएसई ने कहा कि बच्चों को इंजीनियर, डॉक्टर या चार्टर्ड एकाउंटेंट बना देना ही स्कूलों का लक्ष्य कह देना काफी नहीं है। स्कूल का वास्तविक लक्ष्य बच्चों को यह सब बनाने के साथ ही एक आदर्श इंसान बनाना भी बहुत जरूरी होना चाहिए। मात्र डॉक्टर बनकर एक व्यक्ति बेहतर इलाज भी तभी कर सकता है, जब उसके भीतर मानवीय संवेदनाएं हो...