शाहजहांपुर, अगस्त 4 -- शाहजहांपुर,निगोही, संवाददाता। जिले में शनिवार को विकास कार्यों की सौगात दी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से निगोही विकासखंड के कजरी नूरपुर गांव में बनने वाले मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय का भूमि पूजन और शिलान्यास प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सांसद अरुण सागर के साथ किया। करीब 2412.65 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस विद्यालय का निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निगम लिमिटेड के द्वारा कराया जाएगा। मंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती थीं, लेकिन अब योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंच रहा है। भाजपा सरकार ने विकास को प्राथमिकता दी है और भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा है। जिले में चल रहे अन्य कार्य भी जल्द पूरे कराए जाएंगे। शिलान्यास ...