गिरडीह, जुलाई 10 -- डुमरी, प्रतिनिधि। इसरी बाजार स्थित भगत मध्य विद्यालय का भवन जर्जर होने के कारण छत से पानी टपक रहा है। छत से पानी टपकने से कमरों में बारिश का पानी भर जाता है। कई कमरों की जर्जर हालत के कारण कक्षा 1 से 5 तक के बच्चे एक ही कमरे में बैठकर पढ़ाई करने के लिये मजबूर हैं। बच्चों की शिकायत पर सोमवार को दर्जनों अभिभावक स्कूल पहुंचे। अभिभावकों ने स्कूल की हालत देख जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी को फोन कर बुलाया। स्कूल पहुंचकर जिप सदस्य ने अभिभावकों की शिकायत सुनी और स्कूल की जर्जर हालत को देखा। छत टपकने से कक्षाओं के फर्श पर बारिश का पानी जमा था। कमरों के छत का प्लास्टर कई जगहों से गिर गया है। बच्चों पर छत से पानी टपक रहा था। मौके पर उन्होंने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को फोन कर स्थिति से अवगत कराते हुए जल्द स्थायी समाधान निका...