बोकारो, जनवरी 29 -- वाईएमसीए इंटरनेशनल अकादमी नर्गिस ग्राम, तालगाड़िया मोड़ व बारी को-ऑपरेटिव के बच्चों की ओर से मंगलवार को पुल लंच का आयोजन किया गया। विद्यालय के बच्चों ने विद्यालय परिसर व अमृत पार्क में भोज का आनंद उठाया। विद्यालय के निदेशक अर्पण मधई बेक ने बताया इस तरह के आयोजन से बच्चों का आपस में जुड़ाव बढ़ता है‌। बच्चे आपस में मिलजुलकर एक दूसरे के साथ भोज का आनंद लेते हैं और अपने सुख-दुख को साझा करते हैं। प्रधानाध्यापक वीरेंद्र प्रसाद ने कहा आयोजन में छोटे-छोटे बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया और अपने बच्चों को खुश देख वह भी खुश हुए। मौके पर स्कूल की शिक्षिका शांति, संगीता व सुमन ने कार्यक्रम में आए बच्चों व अभिभावकों शुभकामनाएं दी। आयोजन को सफल बनाने में अकादमी की शिक्षिका सोनम, गीता, सुनीता, ढ़ोला, पूजा, विजेता, खुशब...