नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में डॉ. भीमराव अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का नाम बदलकर सीएमश्री स्कूल किया जा रहा है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सियासत गरमा गई है। आप ने स्कूल का नाम बदलने पर दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार के नेतृत्व में लाजपत नगर एक स्थित स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस स्कूल के बाहर आप कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने स्कूल के बोर्ड के ऊपर सीएमश्री का बोर्ड लगाते हुए की फोटो सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कोई नया काम नहीं कर रही, बस नाम बदलकर श्रेय ले रही है। कुलदीप कुमार ने कहा कि सरकार तत्काल प्रभाव से सीएम श्री के बोर्ड हटाए। हमने यहां स्कूल का बोर्ड दोब...