छपरा, अगस्त 18 -- दिघवारा निसं। दिघवारा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय ककढ़ियां के ऑफिस का ताला तोड़ कर चोरों ने ध्वनि विस्तारक यंत्र समेत अन्य कई जरूरी कागजात व सामानों की चोरी कर ली। इसको लेकर विधालय की प्रधानाध्यापिका सुनैना कुमारी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामलें की जांच कर रहीं हैं। नशे की हालत में युवक गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत में दाउदपुर (मांझी)। संध्या गश्ती के दौरान रविवार को दाउदपुर थाना पुलिस ने नशे की हालत में एक युवक को गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवक की पहचान अजय चौधरी के रूप में हुई। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। चार दिनों पूर्व रहस्यमय तरीके से गायब किशोरी सकुशल बरामद दाउदपुर (मांझी)। चार दिनों पूर्...