कोडरमा, नवम्बर 13 -- चंदवारा। उत्क्रमित मिडिल स्कूल करौंजिया, चंदवारा में चोरों ने स्कूल का ताला तोड़ कई सामान की चोरी कर ली है। इस संबंध में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उमेश पासवान ने चंदवारा थाना में 13 नवंबर को एक आवेदन दिया है। इसमें उन्होंने कहा है कि स्कूल के कार्यालय व भंडार गृह का ताला तोड़ करचोरी कर ली गई है। इसमें मध्याह्न भोजन का चावल आठ बोरा, एक प्रिंटर, एक टेब, साउंड सिस्टम, एक चेयर, चार कर्सी, एक कनेक्टर आदि कई समान शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...