मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मीनापुर। प्रखंड के महदेइया प्राथमिक विद्यालय कन्या में बीते शुक्रवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर करीब 25 हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। मामले को लेकर प्रधान शिक्षक अमित कुमार ने चोरों के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि गैस सिलेंडर, भोजन बनाने का सामान और खेल सामग्री की चोरी की गई है। थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि चोरों का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...