सिमडेगा, अक्टूबर 7 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नवाटोली पंचायत के सरंगापानी गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में सोमवार की रात चोरों ने कमरों के ताला तोड़कर लाखों रुपए की सामान की चोरी कर ली। मंगलवार की सुबह स्कूल के शिक्षक विदयालय पहुंचे इसके बाद घटना की जानकारी हुई। प्रभारी प्रधानाध्यापक उदय शंकर सिंह ने बताया कि स्कूल के कमरे से एक कंप्यूटर सेट, एक प्रिंटर, एक स्टेबलाइजर, 8 पीस बैटरी एवं खेल के समान गायब मिले। उन्होंने बताया कि चोरों के द्वारा एक अन्य कमरे का भी ताला तोड़ा गया था किंतु उसे कमरे से चोरों के द्वारा कोई सामान नहीं चोरी की गई है। इस मामले में प्रधानाध्यापक ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। दर्ज मामले के आलोक में पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...