समस्तीपुर, सितम्बर 20 -- पूसा। डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि परिसर स्थित पीएमश्री बालिका उच्चतर माध्यमिक, पूसा परिसर में एक मोटा गोल्ड मोहर का पेड़ शुक्रवार को टूटकर अचानक गिर गया। जिसमें सड़क किनारे खड़ा दो ठेला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि ठेला संचालक व अन्य मौजूद लोगों ने भाग कर जान बचाई। घटना में सड़क के किनारे से गुजर रहा विधुत तार टूट कर गिर गया। जिससे बिजली का करंट दौड़ रहा था। आनन फानन में बिजली कटवाई गई। तब लोगों की आवाजाही शुरू हो सकी। घटना करीब 3.40 के आसपास की बताई गई है। इस दौरान कुछ देर में ही स्कूली छात्राओं की छुट्टी होने वाली थी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तेज आवाज के साथ पेड़ का बड़ा हिस्सा सड़क की ओर गिर गया। सूचना मिलते ही स्कूल के शिक्षक गेट की ओर भागे। वहीं बिजली विभाग के कर्मी समेत बड़ी संख्या में लोग मौक...