गिरडीह, अक्टूबर 14 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र अंतर्गत डुमरडीहा पंचायत के बदड़िहा गांव स्थित डीपीएस विद्यालय में रविवार देर रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने विद्यालय के कार्यालय का एस्बेस्टर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और नकदी समेत लाखों रुपये मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चोरी कर ली। घटना के संबंध में विद्यालय प्रबंधन द्वारा घोड़थम्बा ओपी में लिखित शिकायत की गई है। विद्यालय के निदेशक टुनटुन कुमार ने बताया कि डीपीएस विद्यालय बदडीहा गांव में घोड़थम्बा-धनवार मुख्य मार्ग पर स्थित है। प्रतिदिन विद्यालय बंद होने के बाद वे रात में विद्यालय का निरीक्षण करने आते हैं। रविवार की रात करीब नौ बजे जब वे विद्यालय पहुंचे, तो देखा कि कार्यालय कक्ष का एस्बेस्टर टूटा हुआ है और भीतर का सामान बिखरा पड़ा है। जांच के दौरान पत...