गुड़गांव, दिसम्बर 31 -- गुरुग्राम। बुधवार को स्कूलों का आखिरी वर्किंग डे रहा। अब 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 16 जनवरी से दोबारा खोलना अनिवार्य होगा। हालांकि कई निजी स्कूलों में छुट्टियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं, लेकिन विभाग ने स्पष्ट किया है कि 16 जनवरी से नियमित कक्षाएं शुरू करनी होंगी। सर्दियों की छुट्टियों के साथ ही गुरुग्राम जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई से जुड़ी दो अहम पहलें एक साथ लागू होने जा रही हैं। एक ओर जहां शिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, वहीं दूसरी ओर प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को गतिविधि आधारित नया होमवर्क दिया जाएगा। शिक्षा विभाग का उद्देश्य छुट्टियों के दौरान भी शिक्षण प्रक्रिया को रचनात्मक, प्रभावी और बोझमुक्त बन...