पीलीभीत, मार्च 13 -- स्कूल और सरकारी दफ्तरों में बुधवार को होली की धूम दिखी। गुरुवार से सरकारी दफ्तरों व स्कूल कालेजों की छुट्टी की घोषणा पर स्टाफ व छात्रों ने जमकर होली खेली। एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। नेशनल पब्लिक स्कूल, डा. जीआरएम कालेज, हैप्पी ब्लू बर्ड, रश्मि धर्मेंद्र इंटर कालेज, सुखदेवी मैमोरियल कालेज, रूपदेवी इंटर कालेज, स्वामी विवेकानंद कालेज समेत कई जगह बच्चे और स्टाफ के लोग होली के रंग में रंगे दिखे। स्कूलों में स्टाफ के बीच प्रबंधन ने मिठाई व कपड़े देकर होली की खुशियां बांटी। नेशनल स्कूल में डायरेक्टर एम रेहान हैप्पी बर्ड में विक्रम नरेश जायसवाल ने बच्चों व स्टाफ के बीच जाकर खुशियां बांटी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...