अमरोहा, फरवरी 3 -- सोमवार को स्कूल-कालेज खुलने पर बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। हवन के संग मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। नगर के रामसरन एवं सुशीला आनंद हाईस्कूल में हवन हुआ। विद्यालय प्रबंधक सुशील चंद्र सक्सेना, अध्यक्ष रवि शंकर शर्मा, प्रधानाचार्य निशांत त्यागी, सोमवती कश्यप, राजीव शर्मा, अंशु त्यागी, मंजरी दीक्षित, भावना सक्सेना, सीमा वर्मा व नीलम सक्सेना आदि रहे। उधर, हाकमपुर के एसएलजे डिग्री कालेज में प्रबंधक संजय भाटी ने बसंत पंचमी के बारे में छात्राओं को जानकारी दी। मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। झम्मनलाल पीजी कालेज में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाते हुए झम्मनलाल ग्रुप के अध्यक्ष गोपाल सक्सेना और कालेज प्राचार्या डा. शमा परवीन ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। राष्ट्रीय से...