पीलीभीत, अप्रैल 23 -- जिलेभर के स्कूल-कालेजों में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। पौधरोपण करने के साथ पर्यावरण संरक्षण किए जाने का संकल्प दोहराया गय। स्कूल-कालेजों में रंगोली और पोस्टर बनाकर छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वल्लभनगर कॉलोनी स्थित लॉर्ड कृष्णा स्कूल में वर्ल्ड अर्थ डे के उपलक्ष्य में सभी छात्रों ने पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, कलरिंग, स्किट व डांस परफॉर्मेंस आदि कार्यक्रम में भाग लिया। विद्यालय प्रबंधक सनी दीक्षित और प्रधानाचार्या रोज़ी दीक्षित ने सभी छात्रों को वर्ल्ड अर्थ डे के बारे में विस्तार से समझाया। सभी ने संकल्प लिया कि सभी पर्यावरण की रक्षा करेंगे तथा पृथ्वी को सुंदर बनाने में सदैव तत्पर रहेंगे। पीएनसी से दो तक के सभी छात्रों ने कलरिंग कंपटीशन में भाग लिया। कक्षा तीन से पांच तक के सभी छात्रों ने पोस्टर म...