मुजफ्फर नगर, जनवरी 27 -- शहर में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। शहर के सभी राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों तथा स्कूल कालेजों में अतिथियों ने झंडारोहण किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। डीएस पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने देश के शहीदों को नमन करते हुए कविताओं ,भाषण, गीत तथा नृत्य देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किए। डायरेक्टर संतोष जैन तथा प्रधानाचार्य गगन शर्मा ने संयुक्त रुप से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल गणतंत्र दिवस समारोह पर ध्वजारोहण डायरेक्टर सुघोष आर्य एवं प्रधानाचार्य सोनिका आर्या ने संयुक्त रूप से किया। इसके पश्चात स्वर्णिम भारत विरासत और विकास की थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने देशभक्ति से उत्प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत करके सबका मन मोह लि...