मऊ, दिसम्बर 6 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों पर स्थित स्कूल और कालेजों के बाहर बाईक पर स्टंट कर करतब दिखा रहे नौ स्टंटबाजों को कोतवाली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही कार्रवाई करते हुए उनकी पांच बाइकें कोतवाली लाकर सीज कर दी। कोतवाली पुलिस ने सभी नौ स्टंटबाजों पर अभियोग पंजीकृत कर उप जिला मजिस्ट्रेट अशोक कुमार सिंह की अदालत में चालान प्रस्तुत किया। प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली की एंटी रोमियों टीम और कोतवाली पुलिस द्वारा शनिवार को स्टंटबाजों के विरुध्द अभियान चलाया गया। जिसमें स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत नगर क्षेत्र व आस-पास के क्षेत्रों में स्थित स्कूल व कॉलेजों के बाहर बाईक पर स्टंट कर करतब दिखा रहे नौ स्टंटबाजों को कोतवाली पुलिस व एंटी रोमियों की संयुक्...