मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्कूल और कॉलेजों के आसपास मंडराने वाले नशेड़ियों, असामाजिक तत्वों और मनचलों पर शामत आने वाली है। पुरुष और महिला पुलिस अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे स्कूल और कॉलेज के समय आसपास सादे लिवास में तैनात रहेंगे और असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे। संदिग्ध हरकत देखते ही असामाजिक तत्वों को दबोच लेंगे। सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने सभी थानेदारों को इस संबंध में निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि खासकर काजी मोहम्मदपुर, मिठनपुरा और नगर थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर नशेड़ियों और संदिग्धों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने विद्यार्थियों को जागरूक करने को भी कहा कि वे नशे की लत से बचें और स्मैकियो से डरें नहीं। उनमें सुरक्षा की भावना विकसित करने को कहा गया। जल्द ही शुर...