पीलीभीत, मार्च 13 -- जिलेभर के स्कूल-कालेजों और सरकारी कार्यालयों में होली त्योहार पर एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर सराबोर कर दिया गया। स्कूलों से छुट्टी होने के बाद छात्र-छात्राओं ने आपस में एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। एक दूसरे को उपहार दिए गए। 14 मार्च को होली मिलन समारोह होगा। इसको लेकर बाजार में भीड़भाड़ का माहौल है। घरों में होली त्योहार की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई। घर की साफ-सफाई की गई। नए कपड़े खरीदने का काम हो गया। बुधवार को जिलेभर के स्कूल-कालेजों में जोरदार ढंग से होली त्योहार मनाया गया। स्कूल कैंपस रंगों से रंग बिरंगे हो गए। स्कूल से छुट्टी होने के बाद केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे के रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। विकास भवन में सीडीओ कुमुदेंद्र कलाकर सिंह ने अपने अधीनस्थ को गु...