लखीमपुरखीरी, अगस्त 16 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रैन खेड़ा के प्राथमिक स्कूल से चोरों ने ताले तोड़कर अलमारी को भी तोड़कर उसमें रखे सारा सामान चोरी कर ले गए। सुबह जब प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षक पहुंचे तो ताला टूटा देख वह दंग रह गए। प्रधानाध्यापक विजय शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि कार्यालय में अलमारी में रखी दो बंडल 180 मीटर बिजली के केविल, 2 ब्लूटूथ स्पीकर, 1525 वॉट का सोलर पैनल व 2 डीसी पंखे समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए चोर। प्रधानाध्यापक विजय शर्मा ने अजान चौकी पुलिस को तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...