काशीपुर, सितम्बर 13 -- काशीपुर, संवाददाता। मोहल्ला काजीबाग और खालसा के लोगों ने एक स्कूल कमेटी को गुपचुप तरीके से वक्फ बोर्ड में दर्ज कराने और उस पर कब्जा दिलाने की कार्रवाई का कड़ा विरोध किया है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने शनिवार को तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर विद्यालय की सुरक्षा और यथास्थिति बनाए रखने की मांग की। लोगों का कहना है कि क्षेत्र के निवासियों ने आपसी सहयोग से जर्जर हो चुके स्कूल भवन का जीर्णोद्धार कराया था। लेकिन इसी बीच उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के एक सदस्य द्वारा गुपचुप तरीके से चार लोगों की एक समिति वक्फ बोर्ड में पंजीकृत कराई गई और उस समिति को कब्जा दिलाने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय समाज ने इसका कड़ा विरोध जताया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से विद्यालय का संचालन एक समाज के लोग करते आ रहे थे, जबकि वक्फ...