देहरादून, जनवरी 24 -- उत्तराखंड में शुक्रवार को वसंत पंचमी पर जमकर बारिश और बर्फबारी हुई। ज्यादातर इलाकों में इस सीजन की यह पहली बारिश और बर्फबारी थी। इससे तापमान गिरने से प्रदेश में ठंड और बढ़ गई है। साथ ही कई स्थानों पर सड़कें बंद होने से यातायात ठप हो गया। शुक्रवार को उत्तरकाशी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई। यह भी लंबे समय बाद हुआ कि पहली ही बर्फबारी में राज्य के तकरीबन सभी पहाड़ी शहर, कस्बों में अच्छी बर्फ देखने को मिली है।पूरे राज्य में बर्फबारी और बारिश मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के पर्वतीय जिलों के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। 2300 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फ गिरी। मसूरी, नैनीताल, पिथौरागढ़, मुनस्यारी, नई टिहरी, हर्षिल,...