मुरादाबाद, अगस्त 7 -- राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, मदरसा, इंटर कॉलेज आदि में बच्चों को क्रीमीनाशक दवा एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई जाएगी। इसको लेकर बिलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर समन्वय बैठक का आयोजन हुआ। गुरुवार को बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी के अलावा इंटर कॉलेज, नगलिया जट के नोडल अधिकारी, मदरसा नोडल अधिकारी आदि मौजूद रहे। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक, ब्लॉक कम्युनिटी प्रक्रिया प्रबंधक, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्वेतांबरी त्यागी, डा. रेशमा बजाहट ने निर्देश देकर कहा कि 11 अगस्त को अधिक से अधिक बच्चों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई जाए। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम अलग-अलग स्कूल में जाकर बच्चों को दवा खिलाने का कार्य करेग...