गढ़वा, सितम्बर 11 -- कांडी, प्रतिनिधि। बीडीओ राकेश सहाय ने गुरुवार को पंचायत भवन और मध्य विद्यालय खुटहेरिया का निरीक्षण किया। बीडीओ ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश के आलोक में मुखिया और पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक माह में एक बार पंचायतस्तरीय सभी विभागों की समीक्षा करना सुनिश्चित करें। प्रत्येक गुरुवार को पंचायत भवन में मनरेगा दिवस का आयोजन करने की बात कही। उन्होंने बताया कि सप्ताह में किसी दिन निश्चित कर जनता दरबार का आयोजन करने का भी निर्देश मिला है। बीडीओ ने मुखिया और पंचायत सचिव सहित सभी कर्मियों को नियमित रूप से पंचायत भवन में समय देने और आम जनता से मिलने का निर्देश दिया है। मौके पर मुखिया अनिता देवी, पंचायत समिति सदस्य अभिनंदन शर्मा व पंचायत सचिव के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि आप सभी पंचायत अंतर्गत सभी ...