कौशाम्बी, दिसम्बर 1 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। पुरामुफ्ती स्थित केंद्रीय विद्यालय वायु सेना मनौरी में सोमवार को पैरेंट-टीचर मीटिंग (पीटीएम) का आयोजन किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया। विद्यालय परिवार ने बच्चों की शिक्षा, अनुशासन, उपस्थिति और समग्र विकास पर विस्तार से चर्चा की। प्राचार्य मनीष कुमार त्रिपाठी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की प्रगति तभी संभव है जब घर और स्कूल मिलकर उनकी पढ़ाई का माहौल मजबूत करें। उन्होंने कहा कि अभिभावक दैनिक अध्ययन की निगरानी करें, होमवर्क की नियमित जांच करें और बच्चों को मोबाइल व सोशल मीडिया से दूर रखते हुए पढ़ाई के लिए प्रेरित करें। अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों एवं जीवन कौशल से भी ...