लखनऊ, मई 22 -- -कानपुर आईआईटी संग मिलकर किया जा रहा एसएमआरटी व 500 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण -नये चिकित्सा संस्थान से प्रदेश के करोड़ों गरीब मरीजों के साथ ही राज्य कर्मियों को भी मिलेगी इलाज की खास सुविधा लखनऊ, विशेष संवाददाता चिकित्सा क्षेत्र में इलाज के साथ ही रिसर्च कार्यों को अब और गति मिल सकेगी। आईआईटी कानपुर के तहत इसके लिए स्कूल ऑफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (एसएमआरटी) और 500 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने इसके लिए 10 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है। करार के तहत सरकार कानपुर आईआईटी को इस महत्वपूर्ण चिकित्सा संस्थान के लिए पांच साल तक 10-10 करोड़ की धनराशि देगी। प्रदेश को आने वाले दिनों में एक बड़ा चिकित्सा संस्थान और मिल जाएगा। इस सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा संस्थ...