देवघर, अक्टूबर 10 -- देवघर, प्रतिनिधि। आर. मित्रा जिला सी.एम. स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में गुरुवार को एक दिवसीय विशेष आपदा प्रबंधन एवं अग्नि नियंत्रण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला अग्निशमन विभाग के सहयोग से आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को आपदा की स्थिति में त्वरित, सुरक्षित और प्रभावी कार्य प्रणाली से अवगत कराना था। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अग्निशमन पदाधिकारी गोपाल प्रसाद यादव ने किया। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को आग लगने की स्थिति में सुरक्षित निकासी, अग्निशमन यंत्रों का उपयोग और नियंत्रण के उपायों की व्यावहारिक जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने भूकंप, बाढ़, और बिजली गिरने जैसी प्राकृतिक आपदाओं से बचाव और रेस्क्यू ऑपरेशन में वालंटियर की भूमिका पर भी विशेष प्रकाश डाला। मौके पर हवलदा...