नोएडा, जुलाई 31 -- स्कूल इमारत में उतरा करंट, बाल बाल बचे छात्र रबूपुरा, संवाददाता। बारिश के चलते रौनिजा गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय की इमारत में गुरुवार को करंट आ गया। इससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बच्चों को छुट्टी कर घर भेजा गया। रौनिजा गांव के कंपोजिट विद्यालय में करीब 125 बच्चे पढ़ते हैं। लगातार दो दिन से हो रही भारी बारिश के चलते स्कूल परिसर में पानी भरा हुआ है। रोजाना की तरह जब गुरुवार को भी सुबह बच्चे स्कूल पहुंचे तो उन्होंने स्कूल इमारत की एक दीवार में करंट आने की शिकायत वहां मौजूद शिक्षिका से की। शिक्षिका और शिक्षा मित्र ने जांच की तो पाया कि वाकई करंट दौड़ रहा था। इसके बाद शिक्षिका ने अपने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी। स्कूल में करंट की सूचना कई अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए। स्कूल की छुट्टी कर सभी बच्चों को सुरक्षित उनके घर...