मधुबनी, नवम्बर 22 -- बाबूबरही। थाना क्षेत्र के बेला नवटोली गांव के पास शनिवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे हथियार से लैस एक अपराधी स्कूल आ रहे एक हेडमास्टर को निशाना बनाया। हेडमास्टर के कनपटी में पिस्टल सटा रंगदारी मांगी। अपराधी की पहचान झंझारपुर थाना क्षेत्र के कैथीनिया गांव के भागवत ठाकुर के पुत्र सुधीर ठाकुर उर्फ धूम के रूप में हुई है। जो वर्षों से ननिहाल बेला गांव में रह रहा था। वहीं हेडमास्टर की पहचान मो. आविद हुसैन के रूप में हुई है। आविद एकहरी गांव (लदनियां थाना) के निवासी तथा नवटोली गांव स्थित नया प्राथमिक विद्यालय में बतौर हेडमास्टर पदस्थापित है। मिली जानकारी के अनुसार रोज की तरह अपने घर एकहरी गांव से आविद स्कूल आ रहे थे। तब स्कूल से महज दो सौ मीटर दूर अचानक हाथ में पिस्टल लिए अपराधी हेडमास्टर के बाइक के सामने खड़ा हो गया। और कनपट्टी ...