मुजफ्फरपुर, मार्च 3 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता आरटीई के तहत जिन बच्चों को निजी स्कूल आवंटित हुए, उनमें से महज 50 फीसदी का ही नामांकन हो सका है। सूबे में 31 हजार बच्चों को विद्यालय आवंटित किया गया था। इसमें से 15 हजार बच्चों का ही नामांकन हो सका है। आरटीई के तहत नामांकन के लिए 28 फरवरी तक ही तिथि निर्धारित थी। बच्चों के कम नामांकन को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से जवाब मांगा है। वहीं, नामांकन लेने की तिथि को आठ मार्च तक बढ़ाते हुए सभी जिलों को अल्टीमेटम दिया गया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने निर्देश दिया है कि निर्धारित अवधि में शत प्रतिशत बच्चों का आवंटित विद्यालय में नामांकन हो जाना चाहिए। बच्चों के कम नामांकन पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। जिले में अब तक 30 फीसदी बच्चों का भी नहीं हुआ नामांकन : जिले में ए...