हापुड़, नवम्बर 21 -- परिषदीय विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अब नौनिहालों की हाजिरी की रोजाना मॉनिटरिंग प्रधानाध्यापक करेंगे। तीन दिन तक बच्चा लगातार अनुपस्थित रहता है तो अगले दिन गुरुजी उसके घर जाएंगे। आखिर किस कारण से नहीं आया है उसका कारण जानते हुए प्रेरणा पोर्टल पर फीड भी करेंगे। यह निर्देश सभी प्रधानाध्यापकों को दिए गए हैं। परिषदीय विद्यालयों में आमतौर पर 60 फीसदी की औसत उपस्थित दर्ज हो रही है। इसे बढ़ाकर 80 फीसदी तक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रत्येक नौनिहाल की रोजाना हाजिरी की मॉनिटरिंग होगी। अभिभावकों से मिलकर स्कूल न आने का कारण जानेंगे। साथ ही अभिभावकों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित भी करेंगे। परिषदीय विद्यालयों में रोजाना प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन हाज...