सीतामढ़ी, जून 23 -- सीतामढ़ी। जिले के सभी सरकारी स्कूल सोमवार से फिर गुलजार होने वाले हैं। गर्मी की छुट्टियों के बाद अब बच्चों की वापसी खास अंदाज़ में होगी। शिक्षा विभाग ने 23 से 27 जून तक स्वागत सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है, जिसमें बच्चों को फिर से पढ़ाई के माहौल में आत्मीयता से जोड़ा जाएगा। डीईओ प्रमोद कुमार साहू ने बताया कि शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे गेट पर खड़े होकर बच्चों का स्वागत तिलक, हाथ मिलाकर या नमस्ते के माध्यम से करें। पहले दिन 'गर्मी छुट्टी एक्सप्रेस के तहत बच्चे छुट्टियों के अनुभव साझा करेंगे। दूसरे दिन 'गृहकार्य एक्सप्रेस में होमवर्क की जांच और सराहना की जाएगी। बुधवार को 'गणित एक्सप्रेस में अभ्यास कार्य होगा, जबकि गुरुवार को 'रीडिंग एक्सप्रेस में हिंदी पाठ पढ़ाया जाएगा। शुक्रवार को 'स्वागत सप्ताह एक्सप्रेस के तहत ह...