मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 6 -- मीरापुर थाने की मिशन शक्ति टीम ने स्कूल-कॉलेज आने जाने वाली छात्राओं से उनकी समस्याएं जानी और छात्राओं को निडर बनने के लिए प्रेरित किया। मिशन शक्ति अभियान के तहत सोमवार को थाना मीरापुर की मिशन शक्ति प्रभारी सब इंस्पेक्टर ममता अत्री ने महिला कांस्टेबल मधु के साथ मीरापुर में स्कूल कॉलेज में आने जाने वाली छात्राओं को बाज़ार में महिला सशक्तिकरण एवं मिशन शक्ति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए नारी शक्ति का महत्व समझाया। उन्होंने छात्राओं को महिला हेल्पलाइन, वुमेन पावर लाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन उपलब्ध कराएं।सब इंस्पेक्टर ममता अत्री ने छात्राओं को कहा कि उन्हें आपराधिक प्रवर्ति के किसी भी व्यक्ति से डरने की आवश्यकता नही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...