हापुड़, मई 2 -- 1 मई से उत्तर प्रदेश सरकार यूनीफाइड डिजीज संर्विलान्स पोर्टल (यूडीएसपी) पर वैक्सीन प्रिवेन्टेबिल डिजीज वीपीडी का डिजिटल सर्विलान्स शुरू हो गई है। यहां जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने प्रचार प्रसार का शुभारंभ हो गया है। लॉन्च के संबंध में सीएमओ डा.सुनील कुमार त्यागी ने कहा कि यूनीफाइड डिजीज सर्विलान्स पोर्टल (यूडीएसपी) के माध्यम से टीकों से रोकी जा सके वाले रोगों की डिजिटल निगरानी (सर्विलान्स) से जिलों और राज्य के बीच तीव्र गति से संवाद संभव हो सकेगा। जिससे इन रोगों की शीघ्र पहचान और पब्लिक हेल्थ रिस्पांस की गुणवत्ता में सुधार हो सकेगा। इससे हमें समय पर, सटीक डाटा मिलेगा। जो हमारे टीकाकरण कार्यक्रमों की योजना और निगरानी की बेहतर योजना तैयार कर निगरानी की जा सकेगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.योगेश गुप्ता ने कहा कि इस साल 24 अप्रै...