किशनगंज, दिसम्बर 31 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता दिघलबैंक प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय तुलसिया में मंगलवार को प्रखंड के सभी माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। विद्यालय में छुट्टी के बाबजूद अधिकतर विद्यालयों के प्रधानाध्यापक या उनके प्रतिनिधि शिक्षक बैठक के दौरान उपस्थित थे। बैठक के दौरान उन्होंने विद्यालय में अतिरिक्त वर्ग कक्ष, चहारदीवारी, विषयवार शिक्षक की उपलब्धता सहित विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बनाने को लेकर अपनी बातों को रखते हुए कहा कि सरकार के बजट का एक बड़ा हिस्सा शिक्षा पर खर्च किया जा रहा है। ऐसे में यह आवश्यक है कि शिक्षा के माहौल में गणोत्तर सुधार हो। बच्चों कि उपस्थिति को बढ़ाने का प्रयास किया जाय। सभी प्रधानाध्यापक अपने पोषक क्षेत्र...