चतरा, मई 24 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। समग्र शिक्षा अभियान एवं प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना का वित्तीय वर्ष 2024- 25 हेतु सामाजिक अंकेक्षण अंतर्गत जिला स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्ष डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने की। इस दौरान समाजिक अंकेक्षण किए गए विद्यालयों के उद्देश्यों एवं सामाजिक अंकेक्षण में उभरे मुद्दों के ऊपर त्वरित निष्पादन हेतु दिशा निर्देश दिए। जिसमें मुख्य मुद्दे विद्यालयों में आधारभूत संरचना जैसे शौचालय, पानी, बिजली, तड़ित चालक, किचन शेड निर्माण/मरम्मती, शिक्षक की कमी, कैश बुक पंजी का अद्यतन, प्रबंधन समिति की बैठक, मध्यान्ह भोजन से संबंधित मुद्दों का निष्पादन हेतु निर्देश दिए गए। यथा समग्र शिक्षा अभियान के 43 एवं प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के कुल 22 मामलों पर सुनवाई की गई।...