दुमका, अगस्त 18 -- स्कूलों से सौर प्लेट व कम्प्यूटर सेट चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए एसपी ने बनाया था दो टीम पुलिस टीम ने जामा थाना क्षेत्र से गिरोह के 6 एवं शिकारीपाड़ा से गिरोह के 3 अपराधियों की हुई है गिरफ्तारी दुमका प्रतिनिधि। दुमका जिला के स्कूलों से सौर प्लेट व कम्प्यूटर सेट की चोरी की घटना का पुलिस टीम ने उद्भेदन करते हुए गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। दुमका की पुलिस को यह सबसे बड़ी सफलता है। पुलिस ने अपराधियों की निशानदेही पर 24 पीस सौर प्लेट,एक इंटेक्स कम्पनी के एलईडी टीवी,ब्लू कलर के 12 वोल्ट के तीन बैटरी,तीन पीस 24 इंच के एलसीडी मॉनिटर, काला रंग का 7 पीस मॉनिटर,एक लाल रंग का आल्टो कार सहित भारी मात्रा में सामानों की बरामदगी हुई है। दुमका के पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने रविवार को अपने आवासीय कार्याल...