कटिहार, जनवरी 16 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से बच्चों और समाज को सुरक्षित रखने की दिशा में कटिहार जिला शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् एवं बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर जिले के सभी सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में 15 से 29 जनवरी, 2026 तक भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सिर्फ छात्रों को ही नहीं, बल्कि अभिभावकों और समुदाय को भी आपदा से निपटने के प्रति जागरूक और प्रशिक्षित करना है। जिले में इस पखवाड़े के दौरान विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम, पोस्टर-प्रदर्शनी, मॉक ड्रिल, कार्यशालाएं और व्यवहारिक अभ्यास कराए जाएंगे। विशेष रूप से 17 जनवरी, 2026 को सुरक्षित शनिवार के तीसरे सप्ताह के अवसर पर भूकंप के संदर्भ में कौशल विकास, प्रशिक्...