भागलपुर, नवम्बर 21 -- भागलपुर। शिक्षा विभाग जिले के सरकारी स्कूलों से लगातार गायब अनुपस्थित रहने वाले बच्चों को चिह्नित करेगा। इसके लिए अभियान चलाकर काम होगा। कई विद्यालयों से सूचना है कि 30 प्रतिशत से ज्यादा बच्चे अनुपस्थित रह रहे हैं। छह से 14 और 15 से 19 आयु वर्ग के बच्चों को सर्वे में शामिल किया जाएगा। स्कूलों में इसके लिए हेल्प डेस्क खोला जाएगा। बीएलओ से वोटर लिस्ट के आधार पर बच्चों के घर तक कर्मी पहुंचेंगे। लगातार तीस दिनों तक नहीं आने वाले बच्चे शामिल होंगे। यह अभियान 22 नवंबर से 20 जनवरी चलेगी। शिक्षा विभाग ने 24 बिंदुओं वाला फार्मेट जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...