आरा, मई 8 -- -डीएम की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा -विद्यार्थियों को सरकार की ओर से मिल रही सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा -नामांकन की प्रगति संतोषजनक नहीं रहने वाले स्कूलों के हेडमास्टरों पर कार्रवाई का निर्देश आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग के तहत संचालित योजनाओं व स्कूलों में हो रहे असैनिक कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक गुरुवार को हुई। अध्यक्षता डीएम तनत सुल्तानिया ने की। बैठक में मुख्य रूप से मध्याह्न भोजन योजना, शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने और विद्यार्थियों को सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। डीएम ने निर्देश दिया कि समय पर विद्यालय में उपस्थिति नहीं देने वाले शिक्षकों की सूची तैयार की जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ...