बिहारशरीफ, सितम्बर 10 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला में 16 सितंबर को राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों व गांवों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें स्वास्थ्य कर्मी व शिक्षकों की मदद से एक से 19 साल तक के लोगों को एल्बेंडाजोल दवाएं खिलायी जाएंगी। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजेंद्र चौधरी ने बताया कि जो लोग 16 सितंबर को दवा नहीं खा सकेंगे। उनके लिए 19 सितंबर को मॉप अप (छुटे लोगों के लिए खास अभियान) चलाया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। माइक्रोप्लान बनाया जा रहा है। जिला के लगभग 16 लाख लोगों को यह दवा खिलाने का लक्ष्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...